आॅनलाइन अंक अपलोड करना अनिवार्य
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Board Of School Education ने 9वीं से 11वीं का एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा फरमान जारी करते हुए स्कूल द्वारा अब से छात्र-छात्राओं के एग्जाम के अंक आॅनलाइन अपलोड करना अनिवार्य बताया है। बोर्ड ने अपने फैसले में कहा कि जिन भी विद्यार्थियों के अंक अपलोड नहीं किए जाएंगे, उन्हें 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– हिसार में सोते हुए गौशाला के चौकीदार को कुल्हाड़ी से काटा, शव चारपाई के नीचे फेंका
24 अप्रैल से अपलोड हो सकेंगे अंक
Board Of School Education से संबद्ध राजकीय, अराजकीय स्कूलों, गुरुकुल, विद्यापीठों के 9वीं 11वीं के शैक्षिक सत्र 2022-23 के छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षाओं के अंक 24 अप्रैल से 8 मई तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपलोड किए जा सकेंगे। इस बारे में बोर्ड प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन आईडी, पासवर्ड से लॉगिन करते हुए आॅनलाइन भरना होगा।
परीक्षा परिणाम जल्द आने के आसार
सूत्रों की मानें तो हरियाणा बोर्ड का एग्जाम जल्द ही अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। बता दें कि बोर्ड की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी प्रदान नहीं की गई है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हर रोज चैक करते रहें। रिजल्ट वहीं प्राप्त होगा।