रेड के दौरान महिला होमगार्ड जवान के साथ मारपीट, तोड़ा हाथ

हथकढ़ शराब छोड़ भागी आरोपी महिला, राजकार्य में बाधा का मुकदमा

Hanumangarh। हथकढ़ शराब की सूचना पर घर में रेड मारने पहुंचे आबकारी विभाग के जाप्ते में शामिल महिला होमगार्ड जवान के साथ मारपीट की घटना हो गई। मारपीट के दौरान महिला होमगार्ड जवान का हाथ टूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस दौरान मारपीट करने वाली आरोपी महिला हथकढ़ शराब छोड़ भागने में कामयाब रही। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में ममता पुत्री मदनलाल स्वामी निवासी सेक्टर 12, वार्ड 11, जंक्शन ने बताया कि वह राजस्थान होमगार्ड में सिपाही के पद पर तैनात है।

उसकी ड्यूटी एक माह के लिए जंक्शन के आबकारी थाना में लगी हुई है। वह 8 अप्रैल को आबकारी थाना में ड्यूटी पर थी। तब वह आबकारी थाना के सीआई विनोद तंवर, सिपाही रमेश व अन्य जाप्ता के साथ रेड मारने नई खुन्जा, वार्ड 4 में गई। जाप्ते ने वार्ड में स्थित शीला रानी उर्फ शिमला रानी पुत्री चिमन सिंह रायसिख के मकान में अवैध शराब पकडऩे के लिए दबिश दी तो मकान से करीब 20 लीटर हथकढ़ शराब बरामद हुई। जब उसने मौके पर शिमला रानी को पकड़ा तो शिमला रानी उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगी व हाथ मरोड़ दिया। धक्के मार कर नीचे गिरा दिया व मारपीट की। इससे उसका हाथ टूट गया। जब उसने आवाज देकर अपने साथ आए कर्मचारियों को बुलाया तो शिमला रानी उससे हाथ छुड़ाकर भाग गई। कर्मचारियों ने उसे संभाला व इलाज के लिए लेकर गए। मारपीट कर चोटें पहुंचाने व राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में शिमला रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच एएसआई कृष्णलाल कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।