कोरोना पर केन्द्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Coronavirus

कोविड संक्रमण की तेजी पर आठ राज्यों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण (Coronavirus) में तेज वृद्धि को देखते हुए दिल्ली, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उप जिला स्तर पर तैयारियां की जानी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के पांच, तमिलनाडु के 23, राजस्थान के 17, महाराष्ट्र के 17, केरल के 14, कर्नाटक के एक, हरियाणा के 18 और दिल्ली के 11 जिलों में कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत या दस प्रतिशत से अधिक दर्ज की गयी।

भूषण ने कहा है कि सभी राज्यों को कोविड संक्रमण से बचाव और इसके प्रकोप से निपटने की तैयारियां करनी चाहिए। इसके लिए उप जिला स्तर के अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर संबंधित बुनियादी तैयार किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य अवसंरचना और रसद, दवाएं और टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। (Coronavirus) इसके अलावा उभरते हुए ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।

कोविड स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें

कोविड संक्रमण के परीक्षण के लिए पर्याप्त नमूने भेज जाने चाहिए और पूरे जीनोम अनुक्रमण की गति बढ़ानी चाहिए। टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और पालन कोविड उपयुक्त व्यवहार की रणनीति को लागू किया जाना चाहिए और कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। केंद्रीय सचिव ने अधिकारियों को सलाह दी कि वे कोविड स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें और इसके प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

कोविड संक्रमण के मामले 66 हजार से ज्यादा

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 66 हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11692 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 66170 हो गयी है और संक्रमण दर 5.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10780 व्यक्ति कोविड संक्रमण (Coronavirus) से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.67 प्रतिशत है। इसी अवधि में 229739 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3647 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।