छोटा या बड़ा जो भी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी
- एसआईटी को टोल फ्री नंबर 8053003400 पर मिली आठ शिकायतें
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि ‘हरियाणा से कबूतरबाजी को पूरी तरह से खत्म करेंगे, इस मामले में छोटा या बड़ा, जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई, अपनी जमीन, जेवर, मकान तक बेचकर विदेश जाने के लिए पैसे देते हैं और कबूतरबाज लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं।
गृह मंत्री विज (Anil Vij) ने कहा कि कबूतरबाजी के केस हरियाणा में बढ़ते जा रहे हैं और पहले भी उन्होंने आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। तब एसआईटी ने 589 लोगों को गिरफ्तार कर इस पर लगाम लगाई थी। अब दोबारा मामले आ रहे हैं इसलिए अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है जिसमें अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा और कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है और एक टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया है जिस पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। जब से टोल फ्री नंबर जारी किया है तब से आठ शिकायतें भी आ चुकी हैं। इसमें पुराने 165 पेंडिंग केसों को भी एसआईटी ने निगरानी में लिया है। यह फैसला भी किया गया है कि एसआईटी के साथ हर जिले में डीएसपी हेडक्वार्टर नोडल अधिकारी होगा और एसआईटी उनके संपर्क में रहकर कार्रवाई करेगी।
कानून व्यवस्था को लेकर अब रेंज वाइज होगी बैठक
कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए अब प्रदेश में रेंज स्तर पर बैठकें होंगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह मुख्यालय में पुलिस विभाग से बैठक करते-रहते हैं, मगर अब उन्होंने हर रेंज वाइस बैठक करने का निर्णय लिया है। आज वह गुरुग्राम में लॉ-आॅर्डर की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक कर रहे हैं , जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
प्रत्येक माह चलेंगे विशेष अभियान
गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि राज्य में अब कानून व्यवस्था को पुख्ता रूप से कायम रखने के लिए प्रत्येक माह विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने एक कैलेंडर तैयार किया है जिसके तहत हर माह प्रदेश में राज्य पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। संबंधित जिलों के एसपी/डीसीपी इन अभियानों को संचालित करेंगे।
इन अभियानों के तहत अप्रैल माह में गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों की बरामदगी/बचाव के लिए (आॅपरेशन मुस्कान), मई में हिंसक संपत्ति अपराधियों के खिलाफ, जून में अंतरराज्यीय मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ, जुलाई में अंतरराज्यीय हथियार सप्लायरों के खिलाफ, अगस्त में महिला सुरक्षा पर, सितंबर में मोटर वाहन चोरी के खिलाफ, अक्टूबर माह में साइबर अपराध के खिलाफ, नवंबर माह में अपराधी गिरोहों के खिलाफ और दिसंबर में कलैंडर वर्ष की चार्जशीट दर में सुधार हेतु लंबित जांच के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही जनवरी, 2024 में यातायात सुरक्षा के लिए, फरवरी में विगत वर्षों के अंडर इन्वेस्टिगेशन के निस्तारण के बारे में, मार्च में पुरानी दुश्मनी से चोट, हत्या के प्रयास और हत्या के मामलों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।