पानीपत…. सन्नी कथूरिया। शुक्रवार को कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सी. सै. स्कूल में गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आठवीं कक्षा की छात्रा कनिका द्वारा मंच का संचालन किया गया । छात्रा कोमल ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए । सोहम व जसमीत ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत की।
पांचवी कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक ” पॉलिथीन हटाओ देश बचाओ ” प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। अध्यापिका सारिका ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे में बताया। अध्यापिका पूजा शर्मा द्वारा मैनेजर विक्रम गांधी की उपस्थिति में सभी छात्रों को अपने धरती को स्वच्छ रखने की और अपने जन्मदिन पर एक – एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई। स्कूल में अन्य गतिविधियां जैसे न्यूज़ पेपर बैग्स मेकिंग, वृक्षारोपण , सेशे मेकिंग, पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया सभी गतिविधियों में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।छात्र-छात्राओं द्वारा Everyday is a Earth Day ( हर दिन पृथ्वी दिवस) के स्लोगन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।