आस-पास दुर्गन्ध फैलने पर लगी जानकारी, मोबाइल व लैपटॉप भी बरामद
गुरुग्राम। (सच कहूँ न्यूज) गुरुवार देर शाम शहर में सीवर के अंदर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। (Gurugram News) सीवर पर ढक्कन नहीं लगा होने के कारण शव से काफी सड़ांध आ रही थी, जिसकी जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो सीवर में शव दिखाई दिया। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की सहायता से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:– Raghav Chadha Wedding: आप के एक और नेता की शादी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि (Gurugram News) गुरुग्राम-सोहना रोड पर बादशाहपुर क्षेत्र में एक सीवर के अंदर से काफी दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीवर के अंदर झांक कर देखा तो उसके अंदर एक शव को पड़े पाया। पुलिस ने उसी दौरान अग्निशमन विभाग को सूचना देकर बुलाया और दमकल विभाग ने 13 फीट गहरे सीवर से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, जोकि पूरी तरह से सड़ा हुआ था।
13 फीट गहरे सीवर से जेसीबी की मदद से निकाला शव | Gurugram News
पुलिस द्वारा मिली सूचना के आधार पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। सीवर की गहराई देखकर कर्मचारियों ने 2 जेसीबी की मदद से सीवर के आस-पास खुदाई करवाई और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को सीवर से बाहर निकाला जा सका। इसी दौरान सीवर में एक बैग भी बरामद हुआ जिसमें एक लैपटॉप व मोबाइल सहित अन्य वस्तुएं भी थी।
नगर निगम की लापरवाही उजागर
सीवर पर ढक्कन नहीं लगा होने से नगर निगम की लापरवाही उजागर हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई राह चलता युवक ढक्कन खुला होने के कारण सीवर में ना गिर गया हो जिससे गिरे युवक का किसी को कोई पता नहीं चल पाया। वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच कर रही है कि कहीं युवक की हत्या कर किसी ने शव सीवर में ना डाल दिया हो। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। तभी मामले की जांच की जा सकेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।