श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सद्भावनानगर में (Shri Ganganagar) एक नशा मुक्ति केंद्र के बाहर खड़े वाहनों पर कल देर रात को काफी संख्या में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ तथा आगजनी की। आरोप है कि इन लोगों द्वारा फायरिंग भी की गई लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की। नशा मुक्ति केंद्र के बाहर खड़ी तीन कारों तथा दो मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करने के साथ एक मोटरसाइकिल को आग लगाकर फूंक डाला।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली से रात्रि कालीन प्रभारी एएसआई कृष्णचंद दलबल सहित मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबर खान नामक व्यक्ति द्वारा सद्भावनानगर में संचालित और कई दिनों से बंद पड़े नशा मुक्ति केंद्र के बाहर रात लगभग 12 बजे यह घटना हुई।घटना के समय अकबर खान बीकानेर गया हुआ था,जो इस वारदात का पता चलने पर आज दोपहर श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar) पहुंचा। अकबर खान ने बताया कि मकान को लेकर कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा है। पूर्व में भी उस पर दो-तीन बार हमले हो चुके हैं। कल रात एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने केंद्र के बाहर खड़ी उसकी व उसके रिश्तेदारों की तीन कारों को पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया गया। दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दिए गए। एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई।
अकबर खान ने बताया कि मौके पर चली गईं गोलियों के खाली खोखे भी पड़े हैं। उधर, कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि अकबर खान का कुछ लोगों के साथ मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है।पूर्व में भी इनमें झगड़े हुए हैं।कल रात को हुई घटना के संबंध में रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल रात को मौके पर कोई पकड़ में नहीं आया। उधर, अकबर खान ने बताया कि वह थाने में रिपोर्ट दे रहा है। कल रात की घटना में उसका काफी नुकसान हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।