रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। हरियाणा के गाँव किलोई निवासी actress anjvi hooda के परिवार ने एक नई मिसाल पेश की है। उनकी चार मौसियों ने मिलकर उनकी शादी का भात भरा है। अभिनेत्री अंजवी हुड्डा की शादी 22 अप्रैल को देहरादून में होगी। हर कोई इस किस्से को सुनकर गर्व महसूस कर रहा है। बिन भाइयों की बहन की बेटी की शादी में चार बहनों ने मिलकर भात भरा है। हरियाणा की शादियों में भात का काफी महत्व होता है। भात में एक भाई अपने भांजे या भांजी की शादी के वक्त भात लेकर जाता है।
लेकिन, इस बार भाई की जगह बहनें भात लेकर शादी में पहुंची। दरअसल, actress anjvi hooda शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। भांजी की शादी में मामा को भात भरने आना था, लेकिन नीलम देवी का कोई भाई नहीं है। बहन को भाई की कमी महसूस ना हो, इसी कारण से नीलम की चार बहनों सुनील, भमले, सीमा व सुमन देवी ने भात की रस्म पूरी की। अभिनेत्री अंजवी की 22 अप्रैल को दीपक दहिया के साथ देहरादून में शादी होगी। दीपक दहिया ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक के कोच ईश्वर दहिया के बेटे हैं। बता दें कि अभिनेत्री अंजवी हुड्डा को अभी हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।