सदमे से शुगर पीड़ित ससुर की मौत
बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) दहेज नहीं देने पर दामाद ने अपने ससुराल (Bathinda News) घर में घुसकर होकर ससुरालियों से मारपीट की। इसके चलते शुगर की बीमारी से पीड़ित ससुर की सदमे के कारण मौत हो गई। मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक व्यक्ति की बेटी की शिकायत पर आरोपित पति, सास व देवर पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पु़लिस को शिकायत देकर कमलप्रीत कौर निवासी अकालियां कलां ने बताया कि उसकी शादी आरोपित गुरप्रीत सिंह पुत्र रखा राम गांव कोठे संधूआ वाले (अबलू) के साथ साल 2021 में हुई थी। उसके परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार उसकी शादी में उसके ससुराल वालों को दहेज दिया था, लेकिन दहेज के लालची उसके ससुराल वाले उसके मायके से ओर दहेज की मांग करने लगे।
सगे भाईयों सहित उनकी मां के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायत में कमलप्रीत कौर ने कहा कि दहेज को लेकर मायके वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि दहेज नहीं लेकर आने पर उसे घर से निकलाने की धमकी भी देते थे। बीती 19 अप्रैल को उसका पति गुरप्रीत सिंह, सास शिमला देवी व देवर अजयपाल सिंह निवासी गांव कोठे संधूआ वाले (Bathinda News) अबलू उसके मायके गांव अकालियां कलां आए और उसके भाइयों, मां चरणजीत कौर व पिता बुला राम से मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि उसके पिता बुला राम शुगर की बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित पति गुरप्रीत सिंह, सास शिमला देवी व देवर अजयपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।