खरखौदा। (HEMANT KUMAR), शताब्दी एक्सप्रेस के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव संबंधी सोनीपतवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने नई दिल्ली – कालका एक्सप्रेस टे्न को सोनीपत ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री का भी धन्यवाद किया।
सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनमानस को अच्छी रेल सुविधाएं प्रदान करना उनका सदा ही लक्ष्य रहा है। सोनीपत से जींद रेल लाइन भी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि सोनीपत रेलवे स्टेशन को लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक बनाया जाएगा,उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे प्रयास कर रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएंगे और उनकी मांगे भी नियमित रूप से पूरी करवायेंगे।
सांसद ने कहा कि नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रेस टे्न का छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर सोनीपत स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस गाडी नम्बर 12011 सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे पर पहुंचेगी वापसी के दौरान कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस गाडी नम्बर 12012 रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी। उन्होंने बताया कि दोनों दिशाओं में स्टेशन पर गाडी का ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी ट्रेन में यदि यात्रा करते हैं तो उस ट्रेन का टीकट अवश्य लें। इस दौरान उनके साथ रेलवे से डीआरएम डिम्पी गर्ग, ललित बत्रा, जसबीर दोदवा, राजकुमार ग्रोवर, वासदेव, पार्षद इंदु वलेचा, पुनीत त्यागी, विक्की भारद्वाज, सुरेन्द्र मदान आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।