सबके लिए खास है ये खबर, कहीं इस जाल में आप न फंस जाएं

Yamunanagar News
Jagadhri News: बातों में उलझा कर महिला से की ठगी

रिश्तेदारों की फोटो इस्तेमाल करके पैसा हड़प रहे शातिर, रहें सावधान

सरसा। साइबर ठगी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस द्वारा (Cyber Fraud) सतर्क और जागरूक करने के बावजूद भी सीधे-सादे लोग इन शातिरों के जाल में फंस जाते हैं। इन दिनों आपके किसी जान पहचान वाले की फोटो लगाकर पैसे ट्रांसफर करवाकर साइबर ठग चूना लगा रहे हैं। ये लोग अपने फेसबुक या किसी अन्य अकाउंट पर प्रोफाइन पर आपके परिचित की फोटो लगा लेते हैं और फिर उसके नाम पर आपसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। कई बार लोग इनके झांसे में आकर पैसा भेज देते हैं और जब पैसों के बारे में अपने परिचित से बात करते हैं तो ठगी का पता चलता है। सरसा जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

पहले जहां बैंक फ्रांड, अपरिचित कॉल, वैरिफिकेशन कॉल के (Cyber Fraud) नाम ठगी के मामले सामने आते थे, लेकिन अब तो साइबर अपराधी लोगों के वाट्स एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा विभिन्न फर्जी एप्स के माध्यम से लोगों को डाटा हैक कर लोगों के रिश्तेदारों को ठग रहे हैं। इसलिए अब जब भी कोई आपके परिचित होने की बात कहकर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहे तो सावधान रहें, कहीं आपकी मेहनत की कमाई ठगी न जाए। इसके साथ ही इस बारे में पुलिस को भी जरूर सूचित करें ताकि ऐसे ठगों पर नकेल कसी जा सके।

ये बरतें सावधानी | Cyber Fraud

  • व्हाट्सएप पर प्राइवेसी लगाकर रखें, जिससे आपकी प्रोफाइल फोटो अपरिचित लोग न देख पाएं।
  • अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी को लॉक करके रखें।
  • इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी से अपरिचित लोगों को न जोड़ें।
  • सोशल साइट्स पर संदेश भेजकर पैसे मांगने वाले किसी परिचित के संदेश पर विश्वास न करें।
  • दूसरे की डिवाइस पर अपनी प्रोफाइल न खोलें।
  • सोशल साइट्स पर मौजूद अपनी जानकारी को लॉक रखें।
  • साइट्स पर मिले लोगों पर आसानी से विश्वास न करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।