पौने 4 साल से वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रही विधवा को मिला न्याय

Old age pension problem

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। पौने चार साल से वृधावस्था पेंशन (Old age pension) के लिए भटक रही विधवा को आखिर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के हस्तक्षेप से न्याय मिल ही गया। मिली जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी युवा मित्र कुलदीप गोयल ने प्रकरण बारे जिला कलेक्टर को अवगत करवाया। इस पर तुरंत जिला कलेक्टर स्वामी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया को इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस प्रकरण में नरेश बारोठिया ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ही पीडित मन्नीवाली निवासी गोमती देवी पत्नी स्व. चतरूराम को न्याय दिलवाते हुए पेंशन शुरू करवाई। खास यह भी रहा कि पूर्व में जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के हस्तक्षेप के चलते पिछले पौने 4 साल की पेंशन राशि का भुगतान करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कार्मिक द्वारा करीब पौने चार वर्ष पूर्व उक्त बेवा महिला की दिनांक 10 अगस्त 2019 से आनलाइन स्टेटस के अनुसार मृत्यु का कारण बताते हुए पेंशन बंद कर दी।

पीडित बेवा एवं विकलांगता झेल रही गोमती देवी अपने आपको सभी सबूत सहित जीवित साबित करते हुए संबंधित अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही थी परंतु विधवा पेंशन पुन: शुरू नहीं हो रही थी। करीब पौने चार साल से विधवा पेंशन बंद पडी थी। दुर्भाग्य यह भी है कि उक्त विधवा बुजुर्ग महिला विकलांग भी है। सभी पात्रता भी रखती है। उक्त पीडित महिला सादुलशहर उपखंड कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक गुहार लगा चुकी थी परंतु नतीजा जीरो ही निकला था। सरपंच सुनीता नायक, ग्राम विकास अधिकारी विवेक कथूरिया, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण यादव ने खुशी जताते हुए जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।