- हिंडन मोक्ष स्थली पर हुआ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित का अंतिम संस्कार
- कोरोना से डरे नहीं बल्कि सवधान रहे, सुरक्षित रहे,कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर (Covid-19) गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के चलते महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई । इनमें महिला का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उनकी इलाज के दौरान वहां पर मौत हुई। महिला के अलावा कोरोना संक्रमित दो बुजुर्गों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत हिंडन स्थित मोक्ष स्थली पर कर दिया गया । फ़िलहाल इन दोनों मृतकों के बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है कि उनका इलाज किस अस्पताल में चल रहा था।
अधिकारियों ने तीनों मामलों का मृत्यु विवरण मंगाया है हिंडन मोक्ष स्थली (Covid-19) से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को इंदिरापुरम निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हुआ। 16 अप्रैल को वसुंधरा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग का दाह संस्कार किया गया।और इसके अलावा 17 अप्रैल को लोहिया नगर निवासी 55 वर्षीय महिला का अंतिम संस्कार किया गया। तीनों की अंतिम क्रिया कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुई। सूत्रों के मुताबिक तीनों कोविड पॉजिटिव थे। दोनों बुजुर्गों को इलाज निजी अस्पताल में हो रहा था। इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं हैं। जबकि महिला की मौत मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है। महिला को कोरोना के साथ दूसरी बीमारी भी थी। जांच के दौरान उनमें कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन मृत्यु से पहले वह संक्रमण मुक्त हो चुके थे।
क्या बोले जिला सर्विलांस अधिकारी | Covid-19
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि फिलहाल वसुंधरा निवासी एक बुजुर्ग की मौत की जानकारी है। बुजुर्ग को कैंसर की अंतिम स्टेज थी। इंदिरापुरम के बुजुर्ग की मौत की जानकारी नहीं है। निजी अस्पतालों की ओर से भी इस तरह की कोई सूचना विभाग को नहीं दी गई है। विभाग की ओर से दोनों मामलों के संबंध में जानकारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से इन मामलों में मृत्यु विवरण मंगवाया जा रहा है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। डीएसओ ने कहा कि फिलहाल संक्रमण इतना गंभीर नहीं है कि किसी की मौत हो। ऐसे लोग जिन्हें कोई अन्य गंभीर बीमारी है उन्हें कोविड से खतरा जरूर है।
93 नए संक्रमित मिले, 92 को मिली छुट्टी | Covid-19
जिले में कोरोना के 93 नए मामलों की पुष्टि हुई है। लेकिन 92 संक्रमितों का आइसोलेशन भी पूरा हुआ है और चार मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। फिलहाल जिले में 395 सक्रिय मरीज बचे हैं। इनमें से 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। नए संक्रमितों में 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 27 मरीज हैं। इसके अलावा 10 वर्ष तक के दो बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। 60 से अधिक आयु वाले 17 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। मकनपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के पास रेमडेसिविर के 492 इंजेक्शन मौजूद है
गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही एक बार फिर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड होना शुरू हो गई है। वर्ष 2021 में इस इंजेक्शन की भारी डिमांड थी। यह इंजेक्शन मरीज की स्थिति के अनुसार उसे दिया जाता है। जिला स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में 492 इंजेक्शन मौजूद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।