अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indigo Airlines) से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों का जीना दुश्वार कर दिया। सफर के दौरान 2 घंटे तक परेशान रहे यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टाफ से भी की और एयरलाइंस से भी। इस परेशानी के लिए एयरलाइंस ने माफी मांगी और आगे से इसका ध्यान रखने का वादा भी किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट संख्या 6ए645 बीती रात 8 बजे रवाना हुई और रात 10:15 बजे अहमदाबाद पहुंची। अहमदाबाद के होम्योपैथी डॉक्टर क्यूर मजूमदार ने शिकायत करते हुए कहा कि फ्लाइट में मच्छर इतने ज्यादा थे जिसके चलते यह सफर परेशानी भरा रहा।
यात्रियों की शिकायत पर एयरलाइंस ने मांगी माफी | Indigo Airlines
सफर में हुई परेशानी की शिकायत के बाद एयरलाइंस ने पैसेंजर से माफी मांगी। एयरलाइंस का कहना है कि हम समझते हैं कि आॅन-बोर्ड मच्छरों को देखना निश्चित रूप से असुविधाजनक है और हम इस तरह की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेते हैं। जबकि हमारा सभी उड़ानों का प्रत्येक प्रस्थान से पहले फ्यूमिगेशन किया जाता है। आगे बढ़ते हुए हमारी टीम उड़ान के दौरान बेहतर उपाय करेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।