Fraud Visa: Australia की 5 यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के दाखिले पर लगा बैन, जानिए क्या है मामला

Australia Fireworks
Australia Fireworks

नई दिल्ली। नकली आवेदनों में वृद्धि के कारण Australia में कम से कम पांच विश्वविद्यालयों ने कुछ भारतीय राज्यों के छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस साल Australia में भारतीय छात्रों की संख्या 2019 में 75,000 का आंकड़ा पार कर सकती है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार ने मंगलवार को बताया कि सांसदों और शिक्षा क्षेत्र ने Australia की आव्रजन प्रणाली और देश के आकर्षक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा बाजार पर छात्रों की संख्या में मौजूदा उछाल के संभावित दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में चिंता जताई है।

वैश्विक शिक्षा फर्म नवितास के जॉन च्यू ने कहा, “आने वाले छात्रों की (Fraud Visa) संख्या उम्मीद से कहीं अधिक है।” उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि संख्या में भारी इजाफा होगा, लेकिन इसके साथ ही फर्जी छात्रों की संख्या भी बढ़ी है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए अब कई यूनिवर्सिटी प्रतिबंध लगा रही हैं। द ऐज और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबारों के मुताबिक, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी, वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी, टॉरेंस यूनिवर्सिटी और साउथ क्रॉस यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के आवेदन पर रोक लगा दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।