लोगों से जालसाजी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, सात दबोचे, दो आरोपी हुए फरार
बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से जालसाजी करने वाले एक (Bathinda News) गिरोह का पदार्फाश करते हुए 9 लोगों के खिलाफ थाना कैनाल कॉलोनी में मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार युवतियां व तीन युवक समेत कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:– फ्री में खाना और बीयर देने से मना करने पर बदमाशों ने होटल मैनेजर और सफाई कर्मचारी को पीटा
सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज तरलोचन सिंह ने बताया कि शहर में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से जालसाजी करने वाले एक गिरोह को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसमें कुछ लोगों ने बताया कि बठिंडा में एक गिरोह लोगों को फोन कर कनाडा, अमेरिका, इग्लैंड जैसे देशों में भेजने का झांसा देकर मोटी राशि वसूल करता है व बाद में उन्हें अरब देशों में भेज देता था।
ठगी के करीब 2.50 लाख रुपए बरामद किए
उन्होंने कहा कि इन्हीं शिकायतों के बाद एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना, एसपी डी अजय गांधी ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया। इसमें एसआई हरजीवन सिंह ने जांच की तो खुलासा हुआ कि आरोपित हरदीप सिंह निवासी अनूप नगर, गुरविंदर सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर, लवदीप शर्मा निवासी अजीत रोड, हेमराज शर्मा ने मिलकर जोजनरी हैडहंटर नाम से फर्जी फर्म बनाई है। उन्होंने अधिक वेतन का लालच देकर निजी तौर पर लड़के-लड़कियों को अपनी फर्म में रखा है और फर्म के मालिकों द्वारा उन्हें फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन दिए गए हैं।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वह अपने बैंक खातों में पैसा जमा करवा लेते थे (Bathinda News) और बाद में मोबाइल का सिम बदल कर ठगी करते थे। इनके द्वारा ठगे जाने वाले अधिकांश लोग अरब देश में कार्यरत हैं या दूसरे प्रांतों से हैं। पुलिस ने उक्त जांच के बाद आरोपित लोगों पर थाना कैनाल कालोनी में केस दर्ज किया है।
इसके बाद, आरोपित हरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, समीर सिंह, रवनीत कौर, सरबजीत कौर, सुंदरी रानी, बेबी को गुरु नानक नगर बठिंडा से गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपित लोगों के पास से 7 मोबाइल फोन, जाली आॅफर लेटर, लोन के कागजात व ठगी के करीब 2.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।