नगर निगम की बछड़े से करवाई हिंदू रीति-रिवाजों से शादी, जानें क्या है मामला

Panipat
  • बेसहारा पशु से तंग आकर शहरवासियों ने नगर निगम को जगाने के लिए किया प्रदर्शन
  • समाधान नहीं किया तो हर वार्ड पार्षद विधायक और एमपी के के घर दो सांड बांधने की दी चेतावनी
  • नगर निगम और बीजेपी नेताओं को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम
  • नगर निगम पर लगाया पशुओं के नाम पर करोड़ों रुपए का फंड हड़पने का आरोप

Panipat (सन्नी कथूरियां)। लंबे वक्त से बेसहारा गोवंश से तंग शहरवासियों ने पानीपत नगर निगम में आज अनोखा प्रदर्शन किया पानीपत नगर निगम प्रशासन और मेयर अवनीत कौर को जगाने के लिए सामाजिक कार्यकतार्ओं समेत शहरी लोगों ने बछड़े के साथ पानीपत नगर निगम की हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी करवाई। शादी में पंडित को बुलाया गया बछड़े को टीका कर वरमाला पहनाई गई और ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम समेत कई मंत्रों का उच्चारण करके यह शादी करवाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता जोगिंदर स्वामी ने कहा जो बेसहारा गोवंश आज सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें गांव सालों में होना चाहिए लेकिन नगर निगम की लापरवाही और निकम्मे पन की वजह से आज यह गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं जिनका शिकार शहर के लोग हो रहे हैं।

उन्होंने बताया सांड की टक्कर लगने से बीते दिनों पहले एक नौजवान युवक की मौत हो गई थी तो वही हाल ही में एक युवक सांड की चपेट में आने से गंभीर रूप से चोटिल हो गया जो लंबे वक्त से अस्पताल में एडमिट है उन्होंने कहा कि नगर निगम का निकम्मा पन इतना ज्यादा है की नैतिकता के आधार पर उस युवक की तबीयत का हाल जानने के लिए भी अस्पताल तक नहीं पहुंचा।

विधायक के घर भी दो सांड बांधने का काम करेंगे

जोगिंदर स्वामी ने कहा कि बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से जो लोग चोटिल होते हैं उनका अस्पताल का खर्चा नगर निगम को देना चाहिए साथ ही जिन लोगों की मृत्यु इन हादसो में हो जाती है उनको मुआवजा भी देना चाहिए जोगिंदर स्वामी ने बताया की बेसहारा पशुओं को छत मुहैया करवाने के लिए नगर निगम में करोड़ों रुपए का फंड आता है जोगिंदर स्वामी ने कहा कि आज जो नंदी और गाय बेचारा होकर सड़कों पर घूम रहे हैं उनको घर मिलना चाहिए। जोगिंदर स्वामी ने कहा आज यह प्रदर्शन नगर निगम प्रशासन और बीजेपी नेताओं की नींद को जगाने के लिए किया गया है उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके नाम पर नगर निगम पैसे कमाने में जुटा है जोगिंदर स्वामी ने नगर निगम को 1 महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा या तो इन बेसहारा पशुओं का समाधान किया जाए नहीं तो हर वार्ड पार्षद के घर दोसान बांधकर आएंगे साथी एमपी और विधायक के घर भी दो सांड बांधने का काम करेंगे।

समाधान निकालने का प्रयास

वहीं नगर निगम पहुंचे डिप्टी सीनियर मेयर दुष्यंत भट्ट ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जो लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा है और यह कोई छोटा विषय नहीं है यह बहुत बड़ा विषय है हालांकि उन्होंने यह भी माना कि शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और 2 सालों में वह व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। डीपीसी नियर मेयर दुष्यंत भट्ट ने आश्वासन देते हुए कहा कि आज वह इस विषय को लेकर स्पेशली नगर निगम कमिश्नर से मिलकर बातचीत करके इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें कि पानीपत में बेसहारा पशुओं की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है पिछले करीब 6 महीने पहले युवक की मौत होने के बाद पानीपत की महल अवनीत कौर ने परिवार वालों से माफी मांगते हुए एक और मौका मांगा था लेकिन कुछ दिन बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में छोड़ने का काम तो शुरू हुआ लेकिन फिर ढाक के तीन पात वाली बात कर दी जिसकी वजह से आज सड़कों पर फिर से बेसहारा पशु घूम रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।