ससुर ने लगाए ज्यादा डोज देने के आरोप
Bathinda। पंजाब के बठिंडा एम्स में उपचार के दौरान एक NRI की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। वह कनाडा से अपनी ससुराल आया था। सिद्धू मूसेवाला गांव में वह अपने 2 दोस्तों के साथ दोस्त से मिलने गया था कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के ससुरालियों ने दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्त से मिलने आया था इंद्रप्रीत सिंह
मृतक की पहचान कनाडा निवासी 36 वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह के रूप में हुई। थाना मौड़ पुलिस को दी शिकायत में जिला मोगा के बूकनवाला निवासी नायब सिंह ने बताया कि नथाना निवासी 36 वर्षीय उसका दामाद इंद्रप्रीत सिंह इस समय कनाडा में रह रहा था और कनाडा का नागरिक हैं। कुछ महीने पहले वह वापस पंजाब आया था। गत 15 अप्रैल को वह अपने दोस्त पुनीत सिंह से मिलने मौड़ मंडी गया।
अचानक बिगड़ी तबीयत
इसके बाद उनके दामाद ने मौड़ मंडी में अपनी कार खड़ी की। अपने दोस्त पुनीत सिंह के साथ सिद्धू मूसेवाला के गांव जाने लगा। वहां से तीनों अपने एक और दोस्त से मिलने डबवाली चले गए। वहां से लौटते समय उनके दामाद इंद्रप्रीत सिंह की हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके चलते दोस्तों ने उन्हें इलाज के लिए एम्स बठिंडा में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो सकेगा खुलासा
मृतक के ससुर नायब सिंह ने आशंका जताई है कि उनके दामाद को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अधिक मात्रा में दवा दे दी है, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के दोस्त पुनीत सिंह ने भी पुलिस को बताया है कि मृतक ने उसके पास आने से पहले शराब पी रखी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत होने के कारणों का खुलासा होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।