कैराना व कांधला में 370 दावेदारों ने ठोकी चुनावी ताल

Kairana

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु कैराना (Kairana) व कांधला नगरीय क्षेत्रों से सात दिनों में कुल 370 दावेदारों ने अपने नामांकन-पत्र जमा किये है। सोमवार को तहसील मुख्यालय पर नामांकन-पत्र जमा करने का अंतिम दिन था।

यह भी पढ़ें:– नाबालिक लड़की की शादी का भंडाफोड, डीएसपी राजेश चेची ने किया बड़ा खुलासा

तहसील मुख्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव हेतु नामांकन-पत्रों की खरीदारी व जमा करने का कार्य सोमवार को सम्पन्न हो गया।सात दिनों में नगरीय क्षेत्र कैराना व कांधला में चेयरमैन तथा सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कुल 485 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें से 25 नामांकन-पत्र कैराना अध्यक्ष पद के लिए तथा 289 नामांकन-पत्र सभासद पद हेतु खरीदे गए। वही, कांधला नपा अध्यक्ष पद हेतु 35 नामांकन-पत्र खरीदे गए, जबकि वार्ड मेंबर के लिए 136 नामांकन-पत्र विक्रय हुए। (Kairana) कैराना नपा अध्यक्ष पद के लिए 19 दावेदारों ने अपने नामांकन जमा किये है, जबकि सभासद पद हेतु जमा किये जाने वाले नामांकन-पत्रों की संख्या 230 है।

वही, कांधला में नपा अध्यक्ष के पद के लिए कुल 13 दावेदारों ने अपना नामांकन जमा किया है, जबकि 108 नामांकन-पत्र वार्ड मेंबर के लिए दाखिल किए गए है। विदित है कि सीमा विस्तार के उपरांत कैराना नगरपालिका के क्षेत्र में कुल 28 वार्ड आते है, जबकि कांधला में यह संख्या 25 है। उपजिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि तहसील मुख्यालय से विगत सात दिनों में कैराना व कांधला नगरपालिका के लिए कुल 485 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई, जबकि 370 नामांकन-पत्र जमा हुए है। उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार से नामांकन-पत्रों की जांच का कार्य शुरू हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।