अमृतसर (एजेंसी)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री हरिमंदर साहिब में एक तीर्थयात्री को एक पहरेदार द्वारा रोक कर शिष्टाचार का पालन करने के लिए कहने पर दोनों के बीच हुए बातचीत के संबंध में सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ बनायी जा रही धारणा की आलोचना की है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि पिछले दिनों श्री दरबार साहिब के एक श्रद्धालु और एक पहरेदार के बीच हुई बातचीत को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महज एक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत और बेबुनियाद कमेंट कर सिखों की छवि खराब करना और संगठन की व्यवस्थाओं को बदनाम करना उचित नहीं है। एडवोकेट धामी ने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब सभी धर्मों के लोगों के लिए बराबर का स्थान है और यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का सम्मान किया जाता है, लेकिन दुख की बात है कि सिख विरोधी ताकतें सिख संस्थानों की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी घटना पर झूठा प्रचार करना भाईचारे को समाप्त करने का काम है, जिससे बचना चाहिए।
क्या है मामला
अधिवक्ता धामी ने बताया कि हाल ही में एक घटना में एक लड़की को पहरेदार ने नियमों का पालन करने को कहा था, जिस पर उनकी बहस हो गयी। इसका वीडियो वायरल हो गया। शिरोमणि कमेटी ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, फिर भी कुछ लोग जानबूझकर मामले को गलत दिशा में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब सहित हर गुरु घर के कुछ नियम हैं, जिनका संगत को पालन करना चाहिए। कभी-कभी कुछ लोग जानबूझकर नियमों के विरुद्ध कार्य करते हैं, जिससे पहरेदार और परिचारक भक्तों को सतर्क करते रहते हैं। उन्होंने संगत से गुरु गृह के अंदर पहुंचते समय शिष्टाचार का ध्यान रखने की अपील की, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
1) A girl was stopped from entering Golden Temple because she had an Indian flag painted on her face.
The man who denied her entry into Golden Temple said, this is Punjab not India. pic.twitter.com/IfUi74poIk
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 17, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।