- डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी ) राकेश कुमार सिंह ने जारी की निकाय चुनाव की समय सारणी
- कल होगा से नामांकन शुरू,समीक्षा 25 अप्रैल को व नाम वापसी 27 अप्रैल को होगा,चिन्ह आवंटन 28 अप्रैल को
- मेयर पद के लिए नामांकन पत्र एक हजार रुपये में, पार्षद के लिए 400 रुपए रेट तय
गाजियाबाद(सच कहूँ न्यूज़/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नगर निगम, नगर पालिका व परिषद का चुनाव दूसरे चरण में है। दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। इसके लिए गाजियाबाद जिले में नामांकन प्रक्रिया कल से यानी 17 अप्रैल से शुरू होगी। गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय ) राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय चुनाव के लिए समय सारणी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले के नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों ,निगम के महापौर, पार्षदों, अध्यक्षों और सदस्यों के सामान्य निर्वाचन ( मा० न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित नगर निकायों को छोड़कर) बाकि सभी के चुनाव इस समय सारणी के अनुसार होंगे। उन्होंने कहा कि उक्त सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों एवं महापौरों का निर्वाचन) नियमावली-2010 के अनुसार सम्पन्न होगा। जानिए ! कब क्या होगा।
गाजियाबाद डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी )द्वारा जारी की निकाय चुनाव समय सारणी
-डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद जिले में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24.अप्रैल 2023 तक (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराहन 03.00 बजे तक) होगी। उसके बाद नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी जोकि 25 अप्रैल (मंगलवार) (पूर्वाहन 11.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक ) तक होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी नामांकन वापसी 27 अप्रैल 2023 (गुरुवार) (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराहन 03.00 बजे तक) ले सकेंगे। और प्रतीक चिन्ह आवंटन का 28 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) (पूर्वाहन 11.00 बजे “से कार्य की समाप्ति तक ) को होगा। और जिले में मतदान 11 मई 2023 (गुरुवार) (पूर्वाहन 07.00 बजे से अपराह्न 06.00 बजे तक )होगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना 13 मई 2023 (शनिवार) को (पूर्वाह्न 08.00 बजे से शुरू होकर कार्य की समाप्ति तक ) होगी। नगर निकाय चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी कल से यानी 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे । और 28 अप्रैल को सिंबल आवंटित किया जाएगा। उसके बाद मतदान 11 मई को होगा। डीएम राकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नाम वापसी की तारीख 27 अप्रैल है। और चुनाव चिन्ह आवंटन 28 अप्रैल को होगा । मतगणना 13 मई को होगी।
यह होगा नामांकन पत्र का शुल्क,चुनाव खर्च भी हुआ तय
गाजियाबाद में मेयर के लिए नामांकन पत्र का शुल्क एक हजार रुपये होगा । और जमानत राशि 12 हजार रुपये होगी। मेयर प्रत्याशी चुनाव में 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। नगर निगम पार्षद के सामान्य वर्ग के नामांकन पत्र का शुल्क 400 रुपये और जमानत राशि 2500 रुपये रखी गई है। एससी-एसटी वर्ग के लिए नामांकन पत्र 200 रुपये में मिलेगा। इनके लिए जमानत राशि 1250 रुपये तय की गई है। पार्षद चुनाव में 3 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र की फीस 500 रुपये और जमानत राशि 8 हजार रुपये तय की गई है। एससी-एसटी वर्ग के प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र की फीस 250 रुपये है। इनके लिए जमानत राशि 4 हजार रुपये है। चुनाव में 9 लाख रुपये तक खर्च करने की सीमा होगी। चुनाव कराने के लिए 606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 236 केंद्र संवेदनशील हैं। 198 अतिसंवेदनशील और 51 अतिसंवेदनशील प्लस हैं। चुनाव के लिए 61 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ ), 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ ) बनाए गए हैं। नगर निगम चुनाव कराने के लिए 21 आरओ और 43 एआरओ तैनात किए गए ही । नगर निगम के चुनाव ईवीएम और बाकी जगह बैलेट पेपर से होंगे। 10 पर्सेंट मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी ।
प्रत्याशी यहां से ले सकते हैं नामांकन पत्र
मेयर पद के लिए नामांकन डीएम कोर्ट से और पार्षद पद के लिए नवयुग मार्केट के चंद्रपुरी स्थित बालिका विद्यालय में होगा। डासना नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के लिए नामांकन जिला मुख्यालय में ही होगा। खोड़ा चेयरमैन और सदस्य के लिए नामांकन सदर तहसील में होगा। मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी पतला फरीदनगर के अध्यक्ष और सदस्य के लिए नामांकन कार्यालय तहसील मोदीनगर में होगा। लोनी अध्यक्ष और सदस्य के लिए नामांकन वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर लोनी में होगा। गाजियाबाद नगर निगम, नगर पालिका खोड़ा, नगर पंचायत डासना में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टी कमला नेहरूनगर मैदान से रवाना होगी। और लोनी अध्यक्ष और सदस्य चुनाव कराने के लिए लोनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल लोनी और बाकी नगर निकाय के लिए पोलिंग पार्टी दयानंद इंटर कॉलेज मोदीनगर से रवाना होगी।
मतगणना का स्थल हुआ तय
नगर निगम कार्यालय में निगम चुनाव की मतगणना होगी। डासना की मतगणना नगर पंचायत कार्यालय में होगी। खोड़ा की मतगणना गोविंदपुरम अनाज मंडी में होगी। मोदीनगर और मुरादनगर की मतगणना के लिए आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की जगह तय की गई है। निवाड़ी, पतला, फरीदनगर की मतगणना गोविंदपुरी में कराने की तैयारी है। मोदीनगर और लोनी की मतगणना लोनी इंटर कॉलेज में होगी।