लापता 6 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढकर वारिसों को सौंपा

Ludhiana News

लुधियाना। (जसवीर गहल/रघबीर सिंह) यहां की रोज गार्डन इंदिरा कॉलोनी से लापता हुए 6 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 6 घंटे के भीतर (Ludhiana News) सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ढूंढ निकाला और वारिसों को सौंप दिया। थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी, चिमटेवाली गली निवासी लछमी देवी पत्नी विनोद कुमार ने 15 अप्रैल को शाम करीब चार बजे दर्खास्त देकर अपने लापता दोहते हर्ष को ढूंढ़ने की मांग की। जिसे पुलिस ने 6 घंटे के अंदर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:– मुकीम काला के कत्ल में भी इस्तेमाल हुई थी ‘जिगाना पिस्टल’

उन्होंने बताया कि लछमी देवी के मुताबिक उसके पिता रोहन की मौत और उसकी मां के कुछ समय पहले घर छोड़कर चले जाने के कारण उसका दोहता हर्ष उसके साथ रह रहा है। लछमी ने बताया कि हर्ष 14 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे रोज गॉर्डन पार्क में खेलने गया था, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा। (Ludhiana News) आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अमृतपाल सिंह के मुताबिक जांच के दौरान लछमी देवी के बयानों पर मामला दर्ज कर वायरलेस कंट्रोल रुम को रिपोर्ट दी गई और घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिसके तहत लापता नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।