हरियाणा में इन पदों पर निकली सरकारी भर्तियाँ
नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को अब सुनहरा अवसर मिल रहा है। दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी HPSC ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन्हें सरकारी नौकरी की तलाश है वो युवा जल्द इन पदों पर आवेदन कर सकते है। HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– अपने मस्तिष्क को तेज करें | Dimag Tej Kaise Kare
आवेदन की प्रक्रिया एवं डिटेल्स, आयु सीमा..
इन पदों पर भर्ती अभियान 35 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वित्त विभाग, हरियाणा में ट्रेजरी अधिकारी के 5 पद और सहायक ट्रेजरी अधिकारी के 30 पद हैं। HPSC ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी आॅफिसर भर्ती 2023 के आॅनलाइन आवेदन 14 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा मैट्रिक स्तर तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 अप्रैल 2023 को 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे होगी परीक्षा?
हरियाणा में ट्रेजरी आॅफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी आॅफिसर पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहले चरण में 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में 40 अंकों का इंटरव्यू राउंड शामिल है। दोनों चरणों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
कैसे करें आवेदन | (HPSC Recruitment)
1. आयोग की आधिकारिक hpsc.gov.in पर जाएं
2. होमपेज पर विज्ञापन टैब पर क्लिक करे
3. इसके बाद, 2023 के विज्ञापन संख्या 23 के खिलाफ आवेदन लिंक पर क्लिक करें
4. अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें
5. फॉर्म भरकर फीस जमा करें और सब्मिट पर क्लिक करें
6. आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।