Sunny Singh: जानिए कौन है Atique Ahmed पर गोलियां बरसाने वाला सनी सिंह, सुन्दर भाटी गैंग से है कनेक्शन

Shooter-Sunny-Singh

हमीरपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड में शामिल जिले के कुरारा क्षेत्र का शार्प शूटर Sunny Singh के खिलाफ 14 अपराधिक मामले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है। हमीरपुर जिला कारागार में वर्ष 2018 से 2020 तक बंद पश्चिम उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी सुन्दर भाटी के संपर्क में आने से सनी सिंह जरायम की दुनिया में कदम रखा था। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के कुरारा कस्वा निवासी सनी सिंह के माता पिता के निधन दस साल पहले हो गया था।

Atiq Ahmed Shot Dead

घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सनी इधर उधर घूमकर छुटपुट घटनाओं को अंजाम देने लगा, उसके खिलाफ कोतवाली हमीरपुर कुरारा, सुमेरपुर में हत्या का प्रयास के दो और लूट, मारपीट राहजनी एवं अवैध असलहा रखने जैसे 14 मुकदमे दर्ज है। कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव के हार्ड क्रेमिनल रोहित यादव के साथ मिलकर शूटर सनी सिंह रोजाना मारपीट और लूटपाट की घटनाएं करने लगा था। आये दिन घटनाएं करने से तंग आकर सनी के भाई पिंटू सिंह ने संबंध तोड़ लिए थे। भाई पिंटू इन दिनों कुरारा कस्वे में छोटी सी दुकान खोलकर समोसा और चाय बेच कर अपना जीवन निर्वाह कर रहा है। वह भाई सनी की हरकतों से वह आज भी दुखी है।

पुलिस ने क्या कहा… | Sunny Singh

पुलिस का मानना है कि उसी दौरान दुर्दांत अपराधी सुन्दर भाटी को उसके चार सदस्यों के साथ वर्ष 2018 में हमीरपुर कारागार में स्थानांतरित किया गया था। तभी सनी सिंह लूटपाट के मामले में हमीरपुर जेल गया और सनी की मुलाकात जेल में सुंदर भाटी से हो गयी। सनी सिंह अक्सर सुन्दर भाटी की खुशामद में लगा रहता था। 30 मई 2000 को हमीरपुर जेल से सोनभद्र जेल भेज दिया गया था। वर्ष 2021 को सनी जमानत मंजूर होने के बाद जेल से बाहर आया तब से वह अपने घर वापस नहीं लौटा और अपराध की दुनिया में पूरी तरह संलिप्त हो गया। पुलिस का मानना है कि सुंदर भाटी के गैंग में रहकर सनी पूरी तरह अपराधी हो गया। उसके भाई पिंटू का मानना है कि सनी उसका छोटा भाई था वह पैसे के लिये अपराध करता था। दस साल से वह घर नहीं आया है।

सनी सिंह ही अपने ग्रुप का मास्टर माइन्ड | Sunny Singh

पुलिस का मानना है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों अपराधियों में सनी सिंह ही अपने ग्रुप का मास्टर माइन्ड था। अपराध करने की योजना वही तैयार करता था। इस घटना के बाद सनी के भाई पिंटू सिंह निवासी कुरारा भी दहशत में है क्यों कि पुलिस उसके घर में आकर बराबर छापा डाल रही है जब कि उससे सनी से कोई लेना देना नहीं है। पिंटू का मानना है कि पुलिस उसके रिश्तेदारी में जाकर भी पूछताछ कर रही है जबकि उनका सनी से किसी तरह का भी कोई लेना देना नही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।