नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज शराब घोटाले में सीबीआई पूछताछ करेगी। दिल्ली सीएम केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह राजघाट गए। फिर उन्होंने ट्वीट किया कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और जुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की होगी। आपको बता दें कि केजरीवाल से इस मामले में पहली बार पूछताछ हो रही है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल के समर्थन में आए है। उन्होंने कहा कि जब तक केजरीवाल से पूछताछ में शामिल है तब तक तमाम नेता यहां पर मौजूद रहेंगे और उनके साथ राघव चड्डा भी मौजूद है।
"Agency investigates on merit," CBI official on summon to Kejriwal on Delhi excise policy case
Read @ANI Story | https://t.co/0QwcGJeHFo#ArvindKejriwal #CBI #DelhiCM #Delhiexcisepolicy #Delhiliquorpolicy #AAP pic.twitter.com/l5gThmWgRb
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2023
देश को शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल देने की सजा @ArvindKejriwal जी को मिल रही है।
इस जुल्म के ख़िलाफ़ AAP की लड़ाई जारी रहेगी।
केजरीवाल जी झुकेंगे नहीं, तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे।
इस देश में दो शाह हैं
एक तानाशाह, दूसरा Amit Shah– AAP MP @SanjayAzadSln #KejriwalRukegaNahi pic.twitter.com/2nhBYiArhI
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।