प्रियंका ने लगाई सबसे तेज दौड़

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) पर्वतारोही नीतीश दहिया की याद में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ लीलू प्रधान व अंकित ने रिबन काटकर किया। (Kharkhoda) प्रतियोगिता में बुजुर्गों की 200 मीटर दौड़ में प्रथम रोहतास दूसरे स्थान पर नरेश ,तीसरे स्थान पर राजवीर, चौथे स्थान पर राजवीर मटिंडु , पांचवें स्थान पर जगदीश व महिलाओं की मटका दौड़ में पहले स्थान पर कृष्णा दूसरे स्थान पर सुदेश, तीसरे स्थान पर आरती, चौथे स्थान पर बिमला ,पांचवें स्थान पर निर्मला रही ।महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर प्रियंका दूसरे पर प्रमिला तीसरे स्थान पर कृष्णा चौथे स्थान पर विमला पांचवें स्थान पर आरती विजय रही।

यह भी पढ़ें:– दहेज प्रताड़ना: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इस अवसर पर विपिन पहलवान ने कहा कि नीतीश एक होनहार खिलाड़ी ही नहीं, समाजसेवी ही नहीं उसने प्रदेश देश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसके बताए हुए विचारों पर चलने का युवाओं से आह्वान किया। (Kharkhoda) उन्होंने कहा कि किसी चीज का नशा करो तो बस देशभक्ति का करो, देश प्रेम की भावना हर व्यक्ति में कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए ,ताकि हर एक युवा नीतीश की तरह बन सके ।इस मौके पर जितेंद्र, नरसिंह, हरिदर्शन ,सुरेश दहिया, राकेश,नीतीश की माताजी अनीता, बहन नेहा आदि मौजूद रहे सभी सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार व पेड़ देकर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।