कैराना में दो दिनों में जमा हुए 107 नामांकन-पत्र

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगरीय क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन हेतु तहसील मुख्यालय (Kairana) पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान दो दिनों में कुल 107 दावेदारों ने अपने पर्चे जमा किये है। वही, पांचवे दिन भी चेयरमैन पद समेत 36 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्र के लिए अभी तक कुल 433 नामांकन-पत्र विक्रय हो चुके है।

यह भी पढ़ें:– दहेज प्रताड़ना: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तहसील मुख्यालय पर पांचवे दिन भी नगरीय क्षेत्रों में होने वाले सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन-पत्रों की बिक्री व जमा करने का कार्य हुआ। शनिवार को कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्र के लिए 36 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें कैराना के नपा अध्यक्ष पद हेतु पांच व कांधला के लिए दो नामांकन-पत्र बिके। वही, कैराना नपा के सभासद पद हेतु पंद्रह तथा कांधला के लिए चौदह नामांकन-पत्र खरीदे गए। इस दौरान 90 दावेदारों ने अपने नामांकन-पत्र जमा भी किये है, जिसमें चार नामांकन-पत्र कैराना नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए जमा हुए है।

कैराना में सभासद पद हेतु 72 दावेदारों ने अपने नामांकन-पत्र जमा किये है, (Kairana) जिसमें वार्ड-15 के लिए एडवोकेट शक्ति सिंघल ने भी ताल ठोक दी है। वही, कांधला में इस पद के लिए 14 दावेदारों ने अपना नामांकन जमा किया है। हालांकि कांधला अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी दावेदार ने अपना नामांकन-पत्र जमा नही किया है। इस प्रकार दो दिनों में कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्रों से चेयरमैन व सभासद पद हेतु कुल 107 नामांकन-पत्र जमा हो चुके है। उपजिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि शनिवार को कुल 36 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई है, जबकि 90 दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल भी किये है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।