चोरी के 9 मोबाइल बरामद, रिमांड में कई खुलासे होने की उम्मीद
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) तीन दिन पहले सरकूलर रोड पर एक दुकानदार से मोबाइल छीनकर फरार हुए झपटमार को थाना सिटी वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Abohar) पूछताछ के दौरान आरोपी से 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहिंदर पाल भगत आम आदमी पार्टी में शामिल
जानकारी के अनुसार सरकूलर रोड निवासी तरुण वधवा पुत्र सुभाष चंद्र वधवा ने मामला दर्ज करवाया कि वह 11 अप्रैल को रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर करके घर जा रहा था। जब वह घर के निकट पहुंचा तो उसे किसी का फोन आ गया। जब वह फोन पर बात करने लगा कि पीछे से एक्टिवा पर एक सरदार व्यक्ति ने झपट मार कर उसका मोबाइल छीन लिया। जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की तो पता चला कि उसका मोबाइल जम्मू बस्ती निवासी सतिंदर सिंह उर्फ सागर पुत्र हरनाम सिंह ने चोरी किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। (Abohar) थाना प्रभारी परमजीत कुमार व एएसआई बहादुर चंद ने बताया कि उक्त आरोपी काफी समय से चोरियां कर रहा है। पुलिस द्वारा जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी से ओर भी खुलासे होने की उम्मीद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।