बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। योगी जी के राज में भी दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। स्याना तहसील अंतर्गत ग्राम परवाना महमूदपुर (Parawana Mahmudpur) में दबंगों ने दबंगाई दिखाते हुए शुक्रवार को अंबेडकर जयंती की सरकारी छुट्टी का लाभ उठाते हुए पंचायती भूमि पर अवैध कब्जे का पुनः प्रयास कर अपने बुलंद हौसलों का परिचय दिया वह भी तब जबकि स्वयं एस डी एम स्याना मधुमिता सिंह मामले की जांच का आदेश गुरुवार को पारित कर चुकी थीं और खानपुर थाना पुलिस ने बुधवार को ही मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को रूकवाया। था और राजस्व कर्मियों की पैमाईश के बाद ही कोई काम शुरू करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें:– सिक्ख गुरुओं ने मानवता की रक्षा का ही पाठ पढ़ाया: सरदार एस पी सिंह
ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया है (Aurangabad) कि गांव के गाटा संख्या 80,81,82 में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ दबंगों ने बुधवार रात्रि में जेसीबी मशीन से मेडबंदी शुरू कर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा रुकवा दिया था।
गुरुवार को ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह की लिखित शिकायत पर एसडीएम स्याना मधुमिता सिंह ने पैमाईश कराने के आदेश दिए थे। (Bulandshahr) इसके बावजूद तीनों दबंगों ने शुक्रवार की सुबह फिर से पंचायती जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पुनः काम रूकवा कर पैमाईश के बाद ही कोई काम शुरू करने की सख्त हिदायत दी है। मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।