तीन दिनों में तहसील मुख्यालय से विक्रय हुए कुल 365 नामांकन-पत्र
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगर निकाय चुनाव हेतु तहसील मुख्यालय पर तीसरे दिन कुल 96 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें कांधला नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन-पत्र खरीदे गए। वही, कैराना के सभासद पद हेतु 53 तथा कांधला के लिए 29 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। तीसरे दिन कैराना से सभासद पद हेतु एक अभ्यार्थी द्वारा अपना नामांकन-पत्र जमा किया गया है।
यह भी पढ़ें:– मनकीरत औलख का बाइक सवारों ने किया पीछा; सिंगर की रेकी होने का जताया जा रहा है शक
गुरुवार को नगरीय क्षेत्रों में सामान्य निर्वाचन हेतु तहसील मुख्यालय पर नामांकन-पत्रों की बिक्री का तीसरा दिन था, जिसमें दिनभर में कुल 96 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। इस दौरान कांधला नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु 14 नामांकन-पत्र खरीदे गए, जबकि कैराना में इस पद के लिए कोई नामांकन-पत्र विक्रय नहीं हुआ। वही, कैराना नगरपालिका के सभासद पद के लिए 53 तथा कांधला के लिए 29 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। इस प्रकार तीन दिनों ने दावेदारों ने दोनों नगरपालिकाओं में चेयरमैन व सभासद पद हेतु कुल 365 नामांकन-पत्र खरीदे है।
इसके अलावा गुरुवार को कैराना से सभासद पद के लिए मात्र एक अभ्यार्थी ने अपना नामांकन-पत्र जमा कराया है। उपजिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कुल 96 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई है, जिसमें कैराना नपा चेयरमैन पद हेतु कोई नामांकन नही खरीदा गया, जबकि कांधला नपा अध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन-पत्र विक्रय हुए है। वही, कैराना नपा से वार्ड सभासद पद हेतु 53 व कांधला के लिए 29 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई।
प्रमाणित वोटर लिस्ट के लिए भटकते नजर आए अभ्यार्थी
गुरुवार को अनेकों अभ्यार्थी प्रमाणित वोटर लिस्ट प्राप्त करने के लिए तहसील परिसर में भटकते हुए नजर आए। एक अभ्यार्थी ने बताया कि उन्हें सत्यापित मतदाता सूची के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है, जबकि इससे पूर्व प्रमाणित वोटर लिस्ट बीएलओ के माध्यम से तहसील मुख्यालय पर ही उपलब्ध करा दी जाती थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।