अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी: डॉ. नितिन गौड़
- आवाहन:सफाई मित्र के साथ सेल्फी लेकर नगर निगम को इस 7999719076 नंबर पर whatsapp करें, अच्छी सेल्फ़ी पर आपको नगर निगम करेगा सम्मानित
- नगर आयुक्त डॉ नितिन कुमार गौड़ ने “सेल्फी विद सफाई मित्र” और “मोहल्ला सफाई अभियान” की खुद शुरुआत कराई।
- सफाई मित्र शहर की स्वच्छता का रखते हैं ध्यान, प्रोत्साहित करने को नगर आयुक्त ने चलाया “सेल्फी विद सफाई मित्र” अभियान
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने शहर की साफ-सफाई को और अच्छा बनाने के लिए एक नया अभियान शुरु किया है (Ghaziabad) जिसके तहत शहर वासी “सेल्फी विद सफाई मित्र” यानी सफाई मित्र के साथ अपनी सफाई करते हुए खुद फोटो लेकर और निगम को 7999719076 नंबर पर फोटो मैसेज करेंगे और जिसकी फोटो सबसे अच्छी होगी , निगम कमेटी उसको सम्मानित करेगी । डॉक्टर नितिन गौड़ ने “सेल्फी विद सफाई मित्र” और “मोहल्ला सफाई अभियान” की शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें:– ग्राम परवाना महमूदपुर में दबंगों ने किया ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा
उन्होंने खुद भी सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर उनका मनोबल बढ़ाया है। नगर आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि शहर वासी सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर 7999719076 पर भेजें। जो भी नगर वासी. सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान के तहत सबसे अच्छी फोटो भेजेगा । निगम द्वारा सेल्फी विद सफाई मित्र के साथ भेजी गई तस्वीरों को निगम कमेटी जांच करने के बाद 10 फोटो मैं सबसे अच्छी फोटो भेजने वाले को सम्मानित किया जाएगा। हम मोहल्ला सफाई अभियान के तहत उन्होंने अपील करते हुए काफी सभी नगर वासी अपने-अपने मोहल्लों में साफ-सफाई का विशेष काम रखें और “सेल्फी विद सफाई मित्र” के साथ फोटो लेकर उनका मनोबल बढ़ाएं।
इससे सफाई मित्रों का हौसला बढ़ेगा और लोगों में जागरूकता भी आएगी। शहर में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होगी। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान को बढ़ाते हुए खुद भी उनके साथ सेल्फी लेकर सफाई मित्र सेल्फी अभियान की शुरुआत की है। साथ ही शहर वासियों से भी सफाई मित्रों (Safai Mitra Campaign) को सम्मानित करते हुए सेल्फी लेने के लिए अपील भी की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेने से स्वच्छता के प्रति ना केवल सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि शहर यह लोगों में भी जागरूकता आएगी। सुबह भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा मोहन नगर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।
वहां सफाई कर रहे सफाई मित्रों से वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना साथ ही उनके साथ सेल्फी लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। दौरान उनके साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार आदि निगम अधिकारियों ने भी सफाई मित्रों के साथ सेल्फी ले कर उन को प्रोत्साहित किया गया। आयुक्त ने कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं गंदगी को दूर करने में सबसे अहम भूमिका सफाई मित्र ही निभाते हैं। जहां भी जिस गली में, जिस मोहल्ले में, जिस मुख्य मार्ग पर सफाई मित्र सफाई कर रहे हो उनके साथ सफाई में सहयोग करते हुए एक सेल्फी जरूर ले और उनका सम्मान करें। नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
शहर को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेवारी है। (Ghaziabad) स्वच्छता के प्रति सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु सफाई मित्र सेल्फी अभियान चलाया गया हैl जिसके लिए शहर के गणमान्य नागरिकों से भी अपील है कि वह सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान में सहयोग करें।इस दौरान दौरान नगर आयुक्त डॉटर नितिन गौड़ ने मोहन नगर जोन के मुख्य मार्गों के साथ-साथ अंतरिक गलियों का भी जायजा लिया। उनके साथ- साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।