खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए वीरों की याद में छात्राओं व कॉलेज स्टाफ द्वारा महाविद्यालय (Kharkhoda) के साथ लगते तालाब के आसपास के क्षेत्र में 80 पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। प्राचार्य योगिता मलिक ने उपस्थित स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से शहीदों के उस महान बलिदान को हम याद करने के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होते हैं युवाओं में भी राष्ट्रप्रेम और देश प्रेम की भावना का विकास होता है।
यह भी पढ़ें:– ग्राम परवाना महमूदपुर में दबंगों ने किया ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा
इस अवसर पर सेविकाओं ने देश भक्ति, गीत, कविता और भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे इसके अलावा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी स्वयं सेविकाओं ने अपने विचार रखे, और भारतीय समाज और राजनीति में उनके योगदान को याद किया। तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस इस मौके पर डॉक्टर प्रमिला, सुमन आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।