माता-पिता को जान से मारने का प्रयास

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। तारानगर के निकटवर्ती गाँव आशा की ढाणी के एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ उसी के पुत्र और पुत्रवधू ने मारपीट करके जान से मारने की कोशिश की। (Taranagar News) बुधवार को आशा की ढाणी निवासी भगवानाराम नायक (70) और उसकी धर्मपत्नी बनारसी (65) ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। भगवानाराम नायक ने बताया कि उसका छोटा लड़का राजू नायक उसकी पत्नी और बेटे ने उसके साथ मारपीट की।

राजू और उसकी पत्नी ने बनारसी के साथ भी मारपीट की और दोनों को जान से मारने की कोशिश की। भगवानाराम नायक ने बताया कि राजू शराब पीने का आदी है। (Taranagar News) राजू अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। उसे मना किया तो वह मारपीट करने लगा। बनारसी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। उन्होंने खेत, घर आदि सब कुछ उनको दे दिया है। राजू और उसकी पत्नी उनके साथ मारपीट करते हैं।

कोई नहीं आया छुड़ाने

बनारसी ने बताया कि जब वह खाना खाने बैठती है तो राजू की पत्नी खाने की थाली में खंखार डाल देती है। पांच अप्रैल को उसके पुत्र राजू और पुत्र वधू ने उसे व उसके पति को जान से मारने की कोशिश की। (Bhagwanaram News) दोनों बड़े बेटों का परिवार भी उन्हें छुड़ाने के लिए नहीं आया। गांव का ही जाटों का लड़का उनको तारानगर के अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में भी उनके परिवार और रिश्तेदारों में से कोई मिलने तक नहीं आया।

राजू और उसकी पत्नी ने कहलवाया है कि घर में वापस आ गए तो दोनों को काटकर खा जायेंगे। तारानगर पुलिस थाने में भी राजू और उसकी पत्नी के खिलाफ कई बार रिपोर्ट दे दी है। पुलिस उनको बुलाती है और वापस छोड़ देती है। वह आकर फिर मारपीट करता है। किसी के समझाने से भी नहीं समझता है। अबे कहां जाएं, कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। वे अस्पताल से सीधे पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं।

न्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।