अमृतपाल को लेकर आई ताजा अपडेट

Operation Amritpal Updates

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड अमृतपाल सिंह ( Amritpal) को लेकर राजस्थान पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है। सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि वह राजस्थान के बॉर्डर के इलाकों में छिपा हो सकता है। दरअसल, अमृतपाल के पंजाब से राजस्थान में भागने का इनपुट मिला है। इसी को लेकर राजस्थान के पांच जिलों में सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। अनुमान है कि वह इन बॉर्डर इलाकों से होते हुए पाकिस्तान भाग सकता है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर कुछ जिलों में सर्च चल रहा है। राजस्थान पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।

अमृतपाल पकड़वाओ, ईनाम पाओ

करीब 26 दिनों बाद भी भगोड़ा अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसे नहीं खोज पाई है। अब पुलिस ने बटाला रेलवे स्टेशन पर अमृतपाल के पोस्टर लगाकर लोगों से उसे खोजने में सहयोग मांगा है।

करीब 26 दिनों से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे प्रमुख Amritpal सिंह की पंजाब पुलिस लगातार तलाशी में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पंजाब पुलिस के लिए अमृतपाल एक चुनौती बनता जा रहा है। अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है। बटाला रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने अमृतपाल के पोस्टर लगाए है।

इन पोस्टरों पर लिखा है कि कई वांछित मामलों में पुलिस को Amritpal सिंह की तलाश है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो इसकी तुरन्त पुलिस को सूचना दी जाए। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अमृतपाल सिंह की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं कोई भी अधिकारी इसको लेकर कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।