Monsoon 2023: इस साल कैसा रहेगा मानसून, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Rain in Monsoon sachkahoon

नई दिल्ली। मॉनसून में बारिश का नाम सुनते ही किसानों के चेहरों (Monsoon) पर एक गजब की चमक आ जाती है। इस साल मॉनसून का मिजाज कैसा रहेगा, इंद्रदेव किस समय कितने मेहरबान होंगे? यह आईएमडी ने पूवानुर्मान जारी कर बता दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल मॉनसून की बारिश सामान्य रहेगी। आईएमडी ने देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में 96% बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि एक दिन पहले मौसम की भविष्यवाणी करने वाली स्काईमेट ने कहा था कि जून से सितंबर महीने के बीच औसत से कम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस साल मॉनसून का (Monsoon)मिजाज सामान्य रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, जून से सितंबर के बीच लॉन्ग पीरियड एवरेज की 96% बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि सामान्य मानसून की 35% संभावना है जबकि सामान्य से कम मॉनसून की 29% संभावना है। इससे पहले स्काईमेट ने कहा था कि 40 फीसदी चांस हैं कि सामान्य से कम बारिश होगी।

Moonsoon

सामान्य बारिश का औसत कितना? Monsoon

आईएमडी के मुताबिक, यदि बारिश छढअ के 90-95% के बीच होती है तो इसे सामान्य से कम कहा जाता है। छढअ 96%-104% हो तो इसे सामान्य बारिश कहा जाता है। छढअ अगर 104% से 110% के बीच है तो सामान्य से ज्यादा बारिश कहते हैं। 110% से ज्यादा को अत्यधिक बारिश और 90% से कम बारिश यानी सूखा पड़ना कहा जाता है।

स्काईमेट के मुताबिक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज Monsoon

इससे पहले मौसम विभाग पर भविष्यवाणी करने वाली प्राइवेट कंपनी स्काईमेट ने कहा था कि इस साल सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है। स्काईमेट के इस अनुमान ने किसानों के चेहरे मुरझा दिए थे। स्काईमेट के सोमवार को बताया था कि 40 फीसदी चांस हैं कि सामान्य से कम बारिश होगी। जबकि 15 फीसदी अनुमान है कि अत्यधिक बारिश हो सकती है। जबकि, 25 फीसदी चांस है कि सामान्य बारिश होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।