खरखौदा सच कहूं (हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य योगिता मलिक की देख रेख में ऐशियन यूथ नेटबाल चैम्यियनाशय के लिए 10 अप्रैल से 8 जून 2023 तक, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कोचिंग कैम्प लगाया गया है। यह कैम्प नेटबाल फैडरेशन आॅफ इंडिया और कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया है 10 जून नेटबाल एशियन चैम्पियनशिय 17 जून 2023 तक स्पोर्ट्स कोरिया में होगा।
इस कैम्प में पूरे भारत के अलग अलग राज्यों से (30) छात्राएँ हिस्सा लेगी, जिसमें, हरियाणा, पंजाब दिल्ली. हिमाचल प्रदेश झारखण्ड केरला, कर्नाटका तेलंगाना और असम राज्यों की छात्राएं शामिल रहेगा कोचिंग कैम्प, इंडियन नेटबाल कोच (विक्रम आदित्य तेलंगाना, और शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका दर्शना दहिया की देख रेख में रहेगा कैम्प के दौरान नेटबाल खेल की उच्च लेवल की स्पोटस ट्रेनिंग व कोचिंग दी जायेगी, इस फैक्य में महाविद्यालय की अन्य र्स्पोटस छात्रा को भी ट्रेनिंग के नये स्कॉलस और फीटनेंस सीखने को मिलते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।