बठिंडा। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना को लेकर (Bathinda Military Station firing case) भारतीय सेना का बयान सामने आया है। इस बारे में भारतीय सेना ने कहा है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग की घटना के दौरान आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की जान चली गई है। इस समय किसी अन्य कर्मचारी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। फायरिंग की इस घटना के बाद बठिंडा छावनी के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और भारतीय सेना और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है।
Bathinda Military Station firing incident | As per initial reports, it seems an internal issue as a rifle with ammunition had been missing for the last two days. Search ops are underway inside military station where there is thick plantation in some areas: Top sources
— ANI (@ANI) April 12, 2023
भारतीय सेना ने भी अपने बयान में कहा कि दो दिन पहले लापता हुए राइफल और 28 कारतूस के मामले समेत सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस संबंध में एक निजी चैनल से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने कहा कि जो घटना हुई है, उसे सुनकर बहुत दुख हुआ, लेकिन फायरिंग के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।
अब तक अपडेट | Bathinda Military Station firing case
- यह घटना बुधवार सुबह 4.35 बजे हुई।
- इस घटना में 4 जवान शहीद बताये जा रहे हैं।
- बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में जवानों के साथ परिवार भी रहते हैं।
- पंजाब पुलिस के एडीजी ने मीडिया को कहा ये आतंकी घटना नहीं है।
- मिलिट्री स्टेशन के बाहर भारी सुरक्षा
- बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा हुआ है।
- इस स्टेशन के बाहर सुरक्षा इंतजाम रहते हैं।
आतंकी घटना नहीं- सेना | Bathinda Military Station firing case
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है। फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी आॅफिसर्स मेस में हुई। कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी। लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं। राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।