रक्तदान कैंप में कनाडा की साध-संगत ने किया 41 यूनिट रक्तदान
टोरांटो/कनाडा। (सच कहूँ/सुखनाम) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए देश-विदेशों की साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्यों में अहम योगदान दे रही है। (Canada) इसी कड़ी के तहत टोरांटो (कनाडा) की साध-संगत द्वारा प्रेमी सेवक दीपक इन्सां के नेतृत्व में रक्तदान कैंप लगाया गया व 41 यूनिट रक्तान किया। दीपक इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि कैनेडियन ब्लड सर्विसेज के सहयोग से मिसीसागा में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाए गए इस रक्तदान कैंप में साध-संगत ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र की संगत का यह कार्य बन गया चर्चा का विषय
उन्होंने बताया कि इस मौके 60 रक्तदाताओं को रजिस्टर किया गया था, परंतु 41 यूनिट ही रक्तदान हो सका। उन्होंने बताया कि टोरांटो की साध-संगत 2010 से लगातार रक्तदान कैंप लगाकर जरूरतमन्दों की मदद कर रही है। (Canada) उन्होंने बताया कि इससे पहले लगाए जान वाले रक्तदान कैंपों में लगभग 25 यूनिट रक्तदान ही होता था लेकिन इस बार 41 यूनिट रक्तदान हुआ है। कैनेडियन ब्लड सर्विसेज की अधिकारी ऐलीना फारुक ने इस रक्तदान कैंप के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।