गाँव मे लगे आर ओ सिस्टम का विधायक ने किया उदघाटन
धमतान साहिब। (सचकहूँ/कुलदीप नैन) ग्राम पंचायत कान्हाखेड़ा की ओर से गांव की ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर के खिलाड़ियों (Dhamtan Sahib) को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रामनिवास सुरजाखेड़ा विधायक नरवाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर विधायक ने सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। खिलाड़ियों के अलावा ग्राम पंचायत की ओर से आशा वर्करों, आंगनवाड़ी कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी, व गाव की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी लड़की पिंकी को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:– ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए कन्या कॉलेज की छात्राओं का चयन
इसके साथ ही विधायक ने गांव में पीने के पानी के लिए लगे आर ओ सिस्टम का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा ने विधायक रामनिवास का गांव में पधारने के लिए धन्यवाद किया व सम्मानित किया।
जल्दी ही सरकारी स्कूल में सोलर व डिग्गी में लगेगा बोर
विधायक रामनिवास ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान करना बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा इस गाँव द्वारा बनाई गई लाडो पंचायत एक बहुत ही सराहनीय कदम है, जिसकी शुरआत वे पूरे हल्के में करना चाहेगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की क्योकि जब तक हमारे बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज के विकास का सपना पूरा नहीं हो सकता। विधायक ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मुख्य मांगो को पूरा करते हुए कहा कि जल्दी ही सरकारी स्कूल में बच्चो व अध्यापकों के लिए 2 किलो वाट का सोलर पैनल लग जाएगा।
इसके अलावा पीने के पानी के लिए जल घर में बोर करवाया जाएगा (Dhamtan Sahib) जो सीधा आर ओ सिस्टम से जुड़ा होगा ताकि ग्रामीणों को ज्यादा स्वच्छ जल पीने के लिए मिल सके। महिलाओं के कम्युनिटी सेंटर पर विधायक ने ग्रामीणों से जमीन देने का आग्रह किया, जिसके बाद जल्द ही इसको आगे भेज दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।