नजदीकी स्कूल में पढ़ते हैं 300 बच्चे
अजमेर। अजमेर के तारागढ़ में एक बार फिर खतरे का (Ajmer) साया मंडरा रहा है। बस्ती वाले लोगों का दावा है कि तारागढ़ में तेंदुआ घुस आया है जिसने दो बकरियों को भी मार डाला। बस्ती के लोगों ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तेंदुआ मकान की दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
सैयद हफीज अली ने बताया कि सुबह 6 बजे तेंदुए हिलता-डुलता (Ajmer) दिखाई दे रहा था। रोजा इमाम हुसैन की जियारत करने गए बस्ती के कुछ बच्चों द्वारा रेलवे बंगले के पास स्थित महबूब के मकान की दीवार पर तेंदुए को बैठे हुए देखा गया है। जिसका उन्होंने वीडियो बनाया और उसे जारी कर दिया।
तेंदुए ने सैयद असरार हुसैन की दो बकरियों को भी मार डाला। लोगों का कहना है कि जिस मकान पर तेंदुआ बैठा था उसके पास ही एक स्कूल भी है। जिसमें करीब 300 छात्र पढ़ते हैं। तेंदुए से इन बच्चों को भी बहुत बड़ा खतरा है। हफीज अली ने बताया कि पूर्व में एडीएम सिटी को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। तारागढ़ विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वन विभाग के आला अफसरों से भी मामले की शिकायत की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।