गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप

Anil-Vij

लटके विकास कार्यों पर लगाई लताड़

  • ठेकेदार किया ब्लैक लिस्ट

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) सोमवार को अंबाला नगर परिषद कार्यालय में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जिससे नगर परिषद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विज ने नगर परिषद के अधिकारियों से कैंट एरिया में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट तलब की। साथ ही अटके पड़े विकास कार्यों पर अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। उन्होंने लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद को 15 दिन तक संबंधित कार्यों को शुरू कराने के निर्देश भी दिए। वहीं, लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें:– अब नहीं खुलेगी सिम-सिम, सरकार की सख्ती | SIM Card New Rules

गौरतलब है कि 6 महीने पहले भी नगर परिषद में अनिल विज (Anil Vij) के औचक निरीक्षण के दौरान शिकायतों का निपटारा न होने और कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में 4 अधिकारियों पर गाज गिरी थी। विज ने नगर परिषद के अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई थी। हालांकि, बाद में अधिकारियों को बहाल कर दिया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।