सरपंच परिवार को मारपीट कर किया बेहाल
रोहतक। (सच कहूँ न्यूज) रोहतक के गांव चमारिया में ट्रैक्टर को तेज दौड़ाने और ऊंची आवाज में गाने बजाने से मना (Rohtak) करने वाले सरपंच पिता-पुत्र सहित 3 लोगों पर गांव के ही लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में 15-20 युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट करके उन्हें घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें:– समोसा प्रेमियों के लिए शॉकिंग न्यूज
गांव चमारिया के सरपंच स्वराज ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह रात करीब 9 बजे अपने घर पर खाना खा रहा था। इसी दौरान पड़ोस के एक लड़के ने उन्हें पुलिस द्वारा बुलाने की बात कही। सूचना पाकर वह घर से निकला। उसी दौरान गांव के बस अड्डे की तरफ से एक ट्रैक्टर तेज आवाज में गाने बजाते हुए आ रहा था। स्वराज ने उक्त ट्रैक्टर चालक को रुकवाया और कहा कि इतनी तेज आवाज में गाने बजाकर अधिक स्पीड में क्यों चला रहे हैं। बस इतनी सी बात पर ट्रैक्टर चालक ने आवाज लगाकर अपने 15-20 साथियों को वहां बुला लिया और लाठी-डंडों से सरपंच पिता-पुत्र सहित तीन पर हमला कर दिया।
इसी दौरान आरोपियों ने वहां आए सरपंच के बेटे सजल व भतीजे संगीन के साथ भी मारपीट की। (Rohtak) इस झगड़े में घायल सरपंच सहित तीनों को उपचार के लिए किलोई अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुनील, आशु, अमित व धर्मबीर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।