luxury life of dogs: आम आदमी की हालत टाइट, कुत्तों की लग्जरी लाइफ

luxury-life-of-dogs

जयपुर में खुले डॉग्स हॉस्टल

जयपुर। सच कहूँ
कलयुग का दौर है भाई, जहां एक तरफ आम आदमी के लिए दो ( luxury life of dogs) वक्त की रोटी कमाना दूभर हो रहा है वहीं कुत्ते लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब हंस चुगेगा दाना तिनका और कौआ मोती खाएगा। बता दें कि जयपुर में एक अनोखा ही टे्रंड चला हुआ है जिसके तहत ऐसे हॉस्टल खोले जा रहे हैं जो लडके लडकियों के लिए नहीं बल्कि ्रसिर्फ कुत्तों के लिये ही हंै, जिसमें कुत्तों के खाने-पीने से लेकर एसी-नॉन एसी रूम तक की सुविधा है। यह चलन इसलिए चला क्योंकि डॉग पालने के शौकीन कुछ लोगों के लिए बाहर जाने के बाद उनकी देखभाल की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसलिए जयपुर में डॉग्स हॉस्टल खोले जा रहे हैं।

शहर में डॉग्स हॉस्टल इसलिए भी खोले जा रहे हैं क्योंकि EMI पर कुत्तों की बिक्री बढ रही है। हर महीने करीब एक हजार से ज्यादा मिडिल क्लास लोग ईएमआई पर कुत्ते खरीद रहे हैं। इन कुत्तों को खरीदने के लिए लोन से लेकर हॉस्टल की सुविधा मिलने से घरों में कुत्ते पालने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है।

डॉग्स हॉस्टल खोलेने का कैसे आया विचार | luxury life of dogs

वैशाली नगर मुहाना रोड स्थित डॉग्स हॉस्टल खोलने वाले एक व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह खुद घर में कुत्ते पाल रहे थे और धीरे धीरे उनके कुत्तों की संख्या बढती गई। इस दौरान उन्हें कहीं बाहर जाना पड गया जिस कारण उनके सामने उनकी देखभाल की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके लिए उन्होंने उनकी देखभाल के लिए एक आदमी रखना पडा। बस, इसी से उनके मन में आॅफिस खोलने की बजाय डॉग्स घर खोलने का विचार आया और उन्होंने 350 वर्ग गज जगह में डॉग्स घर बना दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर डॉग घर की पोस्ट डाली जिसको देख लोगों ने उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया और अपनी डॉग्स की समस्या उनके सामने रखने लग गए। तत्पश्चात उन्होंने अपने डॉग्स घर को डॉग्स हॉस्टल के रूप में तब्दील कर दिया।

क्या-क्या हैं सुविधाएं | luxury life of dogs

इस डॉग हॉस्टल में पालतू कुत्तों के लिए एसी-नॉन एसी रूम के साथ-साथ स्विमिंग पुल एवं मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध है। कुत्तों के खाने, उनकी देखरेख एवं मेडिकल के लिए एक केयरटेकर भी हॉस्टल में उपलब्ध है, जिसका चार्ज प्रतिदिन 600 रूपये है। इस चार्ज में कुत्तों के लिए तीन टाइम का खाना, स्विमिंग एवं मेडिकल की सुविधा है।

क्यों शुरू की ईएमआई | luxury life of dogs

एक डॉग शॉप मालिक ने बताया कि कुत्ते पालने शौकीन लोगों को जब डॉग का रेट पता चलता था तो उनका विचार बदल जाता था पर उनकी पसंद एवं भर्ती की डिमांड को देखकर लोन पर भी कुत्ते मुहैया कराने का विचार डॉग शॉप मालिक के मन में आया और उन्होंने लोन पर डॉग देना शुरू कर दिया। मालिक ने बताया कि अब कई कंपनियां भी उनको डॉग लोन पर देने के लिए उनसे संपर्क कर रही हैं। मासिक किस्त पर हम लोगों को डॉग उपलब्ध कराते हैं। 30 हजार से डेढ लाख तक की कीमत के डॉग ईएमआई पर दिए जाते हैं। डॉग खरीदने के लिए अभी ग्राहकों को लगभग 8 किस्तों की सुविधा दी जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।