नई दिल्ली। आईबीआई द्वारा जारी खबर के अनुसार 22 सितंबर (Bank Close News) 2022 को मध्यप्रदेश के गुना में ग्रह सरकारी बैंक के पास पर्याप्त पैसा न होने और कमाई का कोई और जरिया न होने की एवज में उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। इस कारण लोगों में हाहाकार मच गया था।
लाइसेंस रद्द | Bank Close News
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि खाता धारक बैंक के करीब 98.4 प्रतिशत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन से अपनी जमा राशि पूंजी प्राप्त करने का हकदार है। लाइसेंस रद्द करने के बाद बैंक को तत्कार प्रभाव से जमा राशि की स्वीकृति एवं गतिविधियों का संचालन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आरबीआई द्वारा बताया गया कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं होने व कमाई की कोई और संभावनाएं नहीं होने के कारण सरकारी बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के अनुसार पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ होगा।
आरबीआई ने आगे बताया कि प्रत्येक खाताधारक जीआईसी जी सी रू.500000 अपनी जमा बीमा दावा राशि ले सकते हैं। 19 दिसंबर 2022 तक डीआईसीजीसी ने बैंक से संबंधित जमाकर्ताओं से प्राप्त अनुरोध के आधार पर कुल बीमित जमा राशि से करीब 12.37 करोड रूपये का भुगतान पहले ही कर दिया गया हैँ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।