भावी शिक्षकों ने खिलौने और कठपुतलियां बनाना सीखा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Sirsa) में शनिवार को एनएसएस कमेटी के सौजन्य से एक दिवसीय कौशल विकसित कार्यक्रम में खिलौने डिजाइन एवं बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक व जिला रिसोर्स पर्सन राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानियां से पंकज कुमार ने शिरकत की। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. चरणप्रीत कौर और प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने की। मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर संदीप सिंह ने किया। प्रशिक्षक पंकज कुमार ने छात्रों को खिलौने बनाना व कठपुतलियां बनाना सीखाया, जिसमें जुराब व रूई से खिलौने, दस्ताना पुतली, मुखौटा पुतली व चार्र्ट बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें:– ये बहारें खिलती हैं तुम्हारी मुस्कुराहटों से | Saint dr Msg
प्राचार्या ने प्रशिक्षक पंकज कुमार का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यशाला बीएड व डीएलएड के छात्रध्यापकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। (Sirsa) क्योंकि ये कार्यशाला छात्रों को शिक्षण करवाते समय शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग करना पड़ता है, इसलिए शिक्षण सहायक सामग्री बनाने में बहुत सहायता मिलेगी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खिलौने बनाने की कला के प्रति जागरूक करना है। इनका प्रयोग शिक्षण के अलावा नाटक में भी प्रयोग होता है। खिलौने बच्चों के खेल व मनोरंजन का भी साधन होते है। उन्होंने कहा कि कठपुतलियां प्राचीन कला है तथा भारतीय संस्कृति की पहचान है। इसके माध्यम से बच्चों में कल्पनाशीलता व रचनात्मकता कौशल विकसित होता हैं। इस अवसर पर डॉ. मोना सिवाच, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. प्रेम वर्मा, डॉ.अंजू, रजनी सोनी, करींदरपाल कौर व अजय कुमार उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।