ओढां, राजू।
कालांवाली थाना में तैनात एक एएसआई नशे के आरोपी की जमानत की एवज में रिश्वत लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया। मामला शुक्रवार रात्रि का है। दरअसल पुलिस ने गांव दादू निवासी एक व्यक्ति को 5.2 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। पूछताछ उपरांत पुलिस ने इसी गांव के अमरजीत के खिलाफ सप्लायर के रूप में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच एएसआई भाल सिंह के पास थी।
सूत्रों के मुताबिक उक्त एएसआई ने अमरजीत सिंह से यह कहकर पैसे मांगे कि वह उसके कागजों में ढील छोड़ देगा, ताकि उसकी साथ की साथ जमानत हो जाए। इसी को लेकर 15 हजार रुपये में बात हुई थी। जिसमें से 8 हजार रुपये तो दे दिए थे, जबकि 7 हजार और देने थे। बताया जा रहा है कि बकाया राशि के लिए एएसआई बार-बार अमरजीत को फोन कर रहा था। जबकि अमरजीत की जमानत हो चुकी थी। अमरजीत ने विजिलेंस हिसार को मामले से अवगत करवाया। टीम ने अमरजीत को पाऊडर लगे नोट दिए। अमरजीत पैसे देने के लिए रात्रि को एएसआई भाल सिंह के क्वार्टर पर पहुुंचा। पैसे देते ही विजिलेंस टीम ने एएसआई को रंगे हाथों काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि एएसआई भाल सिंह की कुछ समय बाद पदोन्नति होनी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।