Operation Smile बच्चों के लिए बनी वरदान, 5 साल पहले गुम हुए बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

Operation-Smile

पूण्डरी (सच कहूँ/ऋषि पाल)। हरियाणा पुलिस द्वारा एक माह के लिए Operation Smile नाम से मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत जिला कैथल से डीएसपी रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा महिलाओं व अन्य व्यक्तियों की भी तलाश करेगी। उक्त टीम के एसआई ईश्वर सिंह, एसआई राजबीर सिंह, एसआई राजेश कुमार, एएसआई विरेंद्र सिंह, महिला सिपाही सुषमा व सरोज द्वारा 5 वर्ष पहले गुम हुए एक 17 वर्षीय बच्चे को ढूंढकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पंचमुखी चौक ढांड पर एक बच्चा लावारिश हालात में घुम रहा है।

बच्चा मानसिक रुप से कमजोर पाया गया |  Operation Smile

उक्त टीम द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए उक्त जगह जाकर उस बच्चे से पूछताछ की गई। बच्चा मानसिक रुप से कमजोर पाया गया, पुलिस टीम द्वारा अपने स्तर पर जांच करते हुए उक्त बच्चा गांव फरल का पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बारे सीआरओ एचसी मंदीप सिंह से संपर्क किया गया। जो सीआरओ मंदीप सिंह ने बताया कि उक्त बच्चे की गुमशुदगी बारे वर्ष 2018 दौरान थाना पूंडरी में मामला दर्ज है, जब बच्चा गुम हुआ तो उसकी उम्र 12 साल थी। पुलिस टीम ने बच्चे को थाना पूंडरी में ले जाकर उसके परिजनो को थाना में बुलाया गया। आवश्यक कार्रवाई उपरांत बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने आमजन से अपिल की है कि इस प्रकार से किसी को भी लावारिश हालात में कोई बच्चा, पुरुष या महिला दिखाई देती है तो उक्त की सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस द्वारा उनके परिजनो से मिलवाया जा सकें।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त आॅपरेशन स्माइल के तहत उक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कैथल शहर में तीन चाय दुकानों पर काम करने वाले क्रमश: 14,14, 8 वर्षीय 3 नाबालिगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करवाया गया। उनके परिजनों को बुलाकर उनको ऐसा ना करने बारे हिदायत दी गई। दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि आगे ऐसा करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। तीनों नाबालिगों को सीडबल्युसी कैथल में पेश किया गया तथा आगामी आवश्यक कार्रवाई उपरांत तीनों को वारसान के सुपुर्द कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।