कैराना। शुक्रवार को डीएम रविन्द्र सिंह ने खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किचन गार्डन और प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में भी जानकारी की। डीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिला के प्रेरणा कैंटीन भवन की जर्जर स्थिति पर उसके जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति, रजिस्टरों के रखरखाव और साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। ब्लॉक परिसर में तुलसी स्वयं सहायता समूह ग्राम ऐरटी के प्रेरणा कैंटीन का भी डीएम ने जायजा लिया।
यहां मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिला से बातचीत की। डीएम ने कैंटीन के लिए गेट लगवाने और भवन की स्थिति को देखते हुए उसके जीर्णोद्धार कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने ब्लॉक परिसर में किचन गार्डन तथा प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में भी जानकारी की। डीएम ब्लॉक परिसर में पशु चिकित्सालय पर पहुंचे। हालांकि, पशु चिकित्सालय बंद मिला। डीएम ने पशु चिकित्सकों की जवाबदेही के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।