चंडीगढ़। वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं और बीमारियों का शुरूआत में ही पता लगा सकते हैं। इससे इलाज कराने में आसानी होती है और स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर नुकसान से भी बचाया जा सकता है।
लोगों को हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर नई रील अपलोड की है। रील में रूह दी ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर अपनी रूटीन फोटो साध-संगत से शेयर की है। वीडियो देखनें के लिए इस पर क्लिक करें।
Health is not merely about the absence of disease. It's about physical, mental, and social well-being. Let's commit to make health a priority in our daily lives, our communities, and our nation. This way, we can contribute towards making our nation & whole world healthier than… pic.twitter.com/7tV37ya2ou
— Honeypreet Insan (@insan_honey) April 7, 2023
जानें वर्ल्ड हेल्थ डे का इतिहास और महत्व
स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, कमजोर लोगों की सेवा करने और दुनिया को सुरक्षित रखने के उद्देश्य के साथ साल 1948 में दुनिया के तमाम देशों ने एक साथ मिलकर डब्ल्यूएचओ ने नींव रखी थी, ताकि लोगों को हेल्दी रखने में मदद मिल सके। इसी दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरूआत डब्ल्यूएचओ के फाउंडेशन डे के रूप में की गयी थी। इसके दो वर्ष के बाद 1950 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को दुनियाभर में मनाया गया था, जिसका क्रम आज भी जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।