बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) आज सचखंड वासी गुड्डन इन्सां उर्फ अनिरुद्ध इन्सां, निवासी बरनावा को उनके पैतृक आवास बरनावा में नाम चर्चा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नाम चर्चा का आयोजन प्रेमी सेवक डॉक्टर सोलंकी इन्सां द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अरदास लगाकर उनके चित्र को माल्या अर्पित कर उनके परिजनों, आश्रम की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों, आश्रम के जी एस एम भाइयों, 85 मेंबर भाई बहनों एवं भारी तादाद में पहुंची साध संगत द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसके पश्चात ग्रंथ की सेवा की गई एवं दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को सांत्वना प्रदान करने हेतु सिमरन किया गया। 85 मेंबर सतपाल त्यागी इन्सां द्वारा गुड्डन प्रधान द्वारा आश्रम की विभिन्न सेवाओं में दिए गए हम योगदान पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें:– sidhu moose wala: सिद्धू मूसेवाला के नए गाने Mera Naam ने रिलीज होते ही तोड़ दिए रिकॉर्ड
3 दिन पहले ही बता दिया था गुरु जी ने
उल्लेखनीय है कि गुड्डन इन्सां दिनांक 3 अप्रैल 2030 को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सतगुरु की गोद में बैठ कर सचखंड जा विराजे। उनके अंतिम समय के बारे में सतगुरु दाता पूज्य गुरु जी द्वारा 3 दिन पहले बिल्कुल स्पष्ट रुप से गुड्डन को बता दिया गया था, कि आपकी यहां की सेवा पूर्ण हो चुकी है अब अगले जहां चलने के तैयारी करो। गुड्डन का समस्त परिवार आश्रम से जुड़ा हुआ है, इनके पूज्य सचखंड वासी पिताजी बृज नारायण त्यागी गांव के दो बार प्रधान रह
चुके थे एवं आश्रम की सेवा संभाल में अहम भूमिका निभाते रहे। आश्रम के सभी जिम्मेदारों ने परिवार को सांत्वना प्रदान की एवं आश्वासन दिया दुख मुसीबत में आश्रम के जिम्मेदार परिवार के साथ हैं परिवार को पहले की तरह आश्रम से जुड़े रहने एवं आश्रम की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी प्रार्थना की गई, इस पर उनकी पत्नी एवं पुत्र शिवम इन्सां, शुभम इन्सां, प्रबुद्ध इन्सां ने आश्रम की सेवाओं में पहले से भी ज्यादा बढ़-चढ़कर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।